सोनौली बॉर्डर: 55 लाख की हेरोइन के साथ एक नेपाली युवक गिरफ्तार
सोनौली बॉर्डर: 55 लाख की हेरोइन के साथ एक नेपाली युवक गिरफ्तार
इंडो नेपाल सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा के सोनौली कस्बे के रोडवेज डिपो के पास एक संदिग्ध नेपाली युवक के पास से पुलिस ने 55 लाख रुपए के कीमत का मादक पदार्थ हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
खबरों के मुताबिक सोमवार की शाम को चौकी प्रभारी सोनौली विनोद कुमार राय तथा एसएसबी के इंस्पेक्टर सोनौली संयुक्त रूप से कस्बे में गस्त के दौरान एक नेपाली युवक रोडवेज की तरफ से नेपाल की तरफ जा रहा था, जिसे जवानों ने रोककर जांच किया तो छिपा कर रखा गया 55 ग्राम हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए युवक ने अपना नाम
दिनेश गुरुगं पुत्र कुमार गुरुगं निवासी खैरनी सुनवल जिला रूपंदेही नेपाल बताया। पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
महराजगंज उ०प्र०