नेपाल वैश्य युवा संघ रुपन्देही द्वारा शुभकामना आदान प्रदान कार्यक्रम संपन्न
नेपाल वैश्य युवा संघ रुपन्देही द्वारा शुभकामना आदान प्रदान कार्यक्रम संपन्न
आई एन न्यूज़ भैरहवा/नेपाल :
रूपन्देही जिले के भैरहवा कस्बे में नेपाल वैश्य युवा संघ जिल्ला कार्यसमिति रुपन्देही द्वारा महान पर्व दिपावली व छठ के पावन अवसर में शुभकामना आदान प्रदान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी महेश प्रसाद जायसवाल तथा विशिष्ठअतिथि राजेन्द्र गुप्ता रहे।
इस मौके पर प्रमुख अतिथि ने कहा की वैश्य समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ाना चाहिये तभी हम सब वैश्य समाज के लोगो का भला हो सकता है।
विशिष्ठ अतिथि ने कहा की वैश्य समाज के लोगो को एकत्रित होकर समाज में एकता का परिचय देना होगा।
इसी क्रम होली मिलन कार्यक्रम के शुभकामना आदानप्रदान कार्यक्रम आयोजना के लिए समाजसेवी भैरव कलवार को संयोजक का जिम्मेवारी संघ के पधाधिकारीयो ने निर्णय अनुसार सौपा ।
कार्यक्रम में नेपाल वैश्य युवा संघ के केन्द्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता, सल्लाहकार राजेन्द्र गुप्ता, वैश्य समाज केंद्रीय सलाहकार एवम् कांदू वैश्य सेवा समिति के जिला अध्यक्ष श्रीराम गुप्ता, कान्दू वैश्य सेवा समिति रुपन्देही महासचिव वेचन प्रसाद गुप्ता, मायादेवी च्यारिटेबल फाउण्डेशन अध्यक्ष रवि कुमार रौनियार, जायसवाल सेवा समिति विरेन्द्र जायसवाल, चौरसिया समाज प्रकाश चौरसिया, रौनियार समाज नरेन्द्र प्रसाद रौनियार, साहू तेली कल्याण सेवा समिति रुपन्देही उपाध्यक्ष त्रिलोकी प्रसाद गुप्ता, अग्रहरी समाज अध्यक्ष सियाराम अग्रहरी लगायत अन्य समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
नेपाल वैश्य युवा संघ रुपन्देही के अध्यक्ष तारकेश्वर कान्दु तथा कार्यक्रम के संयोजक एवं संघ के उपाध्यक्ष मनोज अग्रहरी ने स्वागत तथा कोषाध्यक्ष दुर्गा प्रकाश गुप्ता के सञ्चालन में कार्यक्रम संपन्न हुआ।