नौतनवा कस्बे के मुख्य मार्ग पर दो दुकानों में चोरी, पहुंची पुलिस
नौतनवा कस्बे के मुख्य मार्ग पर दो दुकानों में चोरी, पहुंची पुलिस
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क: नौतनवा कस्बे के अस्पताल चौराहे के पास प्रमुख मार्ग पर दो दुकानों में चोरों ने घुस कर हाथ साफ कर दिया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई।
खबरों के मुताबिक मंगलवार की देर शाम को मोहम्मद शाहिद प्रतिदिन की तरह अपने जूते चप्पल की दुकान बंद कर घर चले गए सुबह आया और दुकान खोला तो देखा की दुकान के अंदर गल्लेे का ताला टूटा हुआ है। सामान बिखरे पड़े हैं । पीछे की तरफ गये तो देखा सेंध काटकर फाटक को खोल कर दुकान में चोर घुस कर गल्ले का ताला तोड़कर गल्ले में रखा 17 सो रुपए नगद और कुछ जूते चप्पल चुरा ले गये है ।
अभी वह अपनी दुकान देख ही रहे थे कि पड़ोस में नफीस की घड़ी की दुकान है,नफीस भी आ गये उन्होने अपना शटर उठाया तो देखा कि उनका घड़ी का सामान बिखरा पड़ा है। किंन्तु चोरो को वहा से कुछ चुरा के ले जाने लायक सामान नहीं मिला तो सामानो को बिखेर कर छोड़कर चोर चंपत हो गए हैं।
घटना की खबर मिलते ही नौतनवा चौकी प्रभारी मौके पहुंचकर जांच में जुट गए है।
बता दें कि इन दिनों नौतनवा कस्बे में वाहन चोरी सेलेकर दुकानों, घरों में चोरियों का सिलसिला फिर से बढ़ गया है। महाराजगंज उत्तर प्रदेश