सोनौली: कंपाइन के पलटने से बाइक सवार महिला,पुरुष गंभीर रूप से घायल
सोनौली: कंपाइन के पलटने से बाइक सवार महिला,पुरुष गंभीर रूप से घायल
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क: सोनौली थाना क्षेत्र के डांडा हेड के पास कंपाइन मसीन के पलट जाने से उसके चपेट में आकर बाइक सवार एक महिला पुरुष बुरी तरह घायल हो गए हैं जिनका इलाज नौतनवा के एक अस्पताल में हो रहा है ।
खबरों के मुताबिक बुधवार की सुबह कंपाइन मशीन गांव में धान की कटाई के लिए जा रहा था। उसी बीच उसके बगल से एक बाइक सवार महिला पुरुष भी गुजर रहे थे । चढ़ाई होने के कारण कंपाइन अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके कारण कंपाइन की चपेट में उक्त दोनो आकर गंभीर रूप से चोटिल हो गया है। एसएसबी की 66 वो बटालियन के कंम्पनी कमांङर की टीम मौके पर पहुच कर कंपाइन मशीन के नीचे दबे लोगो को निकाल कर उन्हे इलाज के लिए भेजा।
घायल दोनो नौतनवा कस्बे के बताये जा रहे है जो भैरहवां मेडिकल कालेज से आ रहे थे।
सोनौली पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर कंबाइन मशीन एवं बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश