एसएसबी ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, ग्रामीणों ने कराई जांच

एसएसबी ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, ग्रामीणों ने कराई जांच

एसएसबी ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, ग्रामीणों ने कराई जांचएसएसबी ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, ग्रामीणों ने कराई जांच
आई एन न्यूज कुशीनगर डेस्क:
वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के 66 वी वाहिनी की सीमा चौकी हरिबंशपुर के अंतर्गत पड़ने वाली ग्राम पंचायत खैराटी के ‘टोला बभनी’ में निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन कार्यवाहक कमान्डेंट बरजीत सिंह के नेतृत्व लगाया गया।
जिसमें ग्राम – भुजोली, बूढ़ा, भबनी,राम नगर के लोगों ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ लिया।
निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का संचालन सी.एच.सी. हॉस्पिटल, लोटों से आए डॉ श्री मुनीश कुमार (चिकित्सक अधिकारी), के द्वारा 264 मरीजो (पुरुषों, महिलाओं, बच्चों) का चेकअप किया गया और दवाई देकर निःशुल्क उपचार किया गया। दूसरी ओर डॉ शालिनी परिहार,(पशु चिकित्सक, एसoएसoबीo) द्वारा 276 पशुओं की निःशुल्क उपचार किया गया।
शिविर में उप निरीक्षक लाल मोहन, उपनिरीक्षक चिकित्सा मदनलाल, सहायक निरीक्षक लोटन यादव, मुख्य आरक्षी बिनय कुमार, मुख्य आरक्षी बन्टी शर्मा, सामान्य आरक्षी सचिन कुमार, सामान्य आरक्षी कार्तिक,संदीप कुमार,उपेंद्र कुमार,काजल कुमार,सोंतष, रूप सिंह के अलावा ग्राम प्रधान (खैराती) श्री श्रीपत पासवान , श्री दिवाकर पांडे (ग्राम प्रधान), राशियबल कला, अब्दुल्ला खान, के साथ भारी मात्रा में ग्रामीण महजूद रहे। शिविर संचालन के दौरान ग्राम प्रधान श्री श्री श्रीपत पासवान ने एस.एस.बी. द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कार्यक्रम की प्रंशसा करते हुए एस.एस.बी. कर्मियो का धन्यवाद दिया और कहां कि सीमा सुरक्षा के साथ साथ समाजिक कार्यो में मुख्य भूमिका निभा रहे है इनकी जितनी भी प्रसंसा की जाय कम है।
महराजगंज उ०प्र०

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे