भैरहवा: नगरपालिका प्रशासन ने विभिन्न दुकानो की करायी जांच
भैरहवा: नगरपालिका प्रशासन ने विभिन्न दुकानो की करायी जांच
आई एन न्यूज नेपाल भैरहवा
रूपन्देही जिला भैरहवा सिद्धार्थनगर नगरपालिका वडा नम्बर 5 और 6 अन्तर्गत सभी किराना, खाद्यान्न, होटल , मिठाई की दुकानो में जांच समिति के संयोजक यादव प्रसाद सापकोटा के नेतृत्व में टीम ने वार्ड नम्बर 5 और 6 में स्थित चाय, होटल और किराने की दुकानो की जांच किया गया। जांच के इस क्रम में डेट इक्सप्यार खाद्यवस्तु बरामद कर कड़ी चेतावनी दिया।
जांच के दौरान उपभोक्ता मंच नेपाल कार्यबाहक अध्यक्ष भगवती भण्डारी, नगरपालिका बरिष्ठ अधिकृत विवके खनाल, जिल्ला प्रशासन से पुरुषोत्तम नेपाल, बाणिज्य कार्यालय से नारायण पन्थी, खाद्य प्रविधि तथा गुण नियन्त्रण कार्यालय से शिखर आचार्य, उद्योग ब्यापार संगठन के बरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरिषचन्द्र त्रिपाठी, सिद्धार्थ उद्योेग बाणिज्य संघ के सदस्य मंगल भण्डारी, नेपाल पुलिस के नायव प्रहरी निरीक्षक धु्रव रावल सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे ।