नेपाल:पटाखा विष्फोट से चार घायल, मेडिकल कालेज में हो रहा इलाज

नेपाल:पटाखा विष्फोट से चार घायल, मेडिकल कालेज में हो रहा इलाज

नेपाल:पटाखा विष्फोट से चार घायल, मेडिकल कालेज में हो रहा इलाज
आई एन न्युज नेपाल/ भैरहवा
रूपन्देही जिल्ला के ककरहवा बॉर्डर से नेपाल जा रहे एक बाइक सवार युवक द्वारा आलू प्याज के अंदर विष्फोट से चार लोग घायल हो गए हैं घायलों का इलाज भैरव मेडिकल कॉलेज में हो रहा है।
गुरुवार को ककरहवां बार्डर से एक नेपाली न० की बाइक पर एक बोरे में जूता चप्पल तथा घरुलू समान की आड़ में पटाखा लेकर भारत से नेपाली सीमा में प्रवेश कर कुछ दूर गया था कि बाइक के साइलेंसर से निकलने वाले चिंगारी से पटाखे में आप पकड़ लिया और धमाके होने लगे धमाके से बाइक सवार युवक समेत बगल से गुजर रहे चार राहगीर भी घायल हो गए । बाइक सवार युवक अशोक यादव
रुपन्देही गैडहवा 7 निवासी है।
जिल्ला पुलिस कार्यालय रुपन्देही के प्रहरी नायब उपरिक्षक खड्क बहादुर खत्री ने बताया है कि घायल राहगीरों में गुलरही मुसलमान, धमेन्द्र भुज तथा
एक का पहिचान परिचय नहीं हो पाया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे