नेपाल में गुजरात के मिट्टी से बने दीए की खरीद विर्की हुई तेज
नेपाल में गुजरात के मिट्टी से बने दीए की खरीद विर्की हुई तेज
आई एन न्यूज ब्यूरो;
प्रकाश का पर्व दीपावली में मिट्टी के दिए से प्रकाश का अपना अलग महत्व है।
इन दिनों पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के बीरगंज तथा सीमावर्ती जिला रूपंदेही, सिद्धार्थनगर सहित कई जिलों में भारतीय मिट्टी के दिए डिमांड हुई है। मिट्टी से बने ढक्कन, कलश,घंटी और दिए खूब बिक रहा है।
वीरगञ्ज के कई भारतीय व्यापारी इस धंधे में जुटे हुए हैं।
वीरगञ्ज के घण्टाघर के पास खाली स्थान मिट्टी के दीए बेचना है व्यापारियों का कहना है कि दिए को अब गुजरात से खरीद कर लाए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ₹30 सैकड़ा के हिसाब से दिए बेचे जा रहे हैं। भारत में तो कहीं-कहीं 25 रु० सैकड़ा भी विवेक रहा है।
बता दे कि तेल वाले दीपक जलाने से कई तरह के फायदे होते है।