नौतनवा: दीपावली पर वर्दी और मिठाई पाकर गदगद हो गए सफाई कर्मी
नौतनवा: दीपावली पर वर्दी और मिठाई पाकर गदगद हो गए सफाई कर्मी
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
सफाई कर्मचारियों को आज दिवाली के दिन गुड्डू खान चेयरमैन नौतनवा द्वारा वर्दी और मिठाई भेंट किए जाने से सफाई कर्मचारी गदगद हो गए और चेहरे पर प्रसन्नता झलक रही थी।
बता दे की उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले आज नौतनवा स्थित जलकल परिसर में नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने पालिका के सभी 135 कर्मचारियों को वर्दी और दीपावली की मिठाई भेट किया।और यूनियन के जिलाध्यक्ष राजेश ब्वाएड को श्री खान ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर श्री खान ने कहा कि “हर पालिका कर्मी नगर पालिका की रीढ़ की हड्डी होता है हमारा पूरा ध्यान उनकी सुख सुविधाओं पर रहता है,क्योंकि बिना इनके हमारे नगर की सफाई व प्रशासनिक ब्यवस्था सुदृढ नही हो सकती।
इस अवसर पर सभासद शाहनवाज खान, किसमती देवी, गोविन्द प्रसाद,जितेन्द्र कुमार,मो0 सफीक,श्रवण कुमार,विनोद कुमार,रहमत,बिरजू, जितेन्द्र कुमार,सोमनी देवी,शाविर, नसीब,बेबी आदि लोग उपस्थित रहे। महाराजगंज उत्तर प्रदेश