पीएम ने सेना के जवानों के साथ मनाई दीपावली
पीएम ने सेना के जवानों के साथ मनाई दीपावली
आई एन न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: जहां देश के लोग दिवाली की खुशियां मना रहे हैं वहीं अपने परिवारों से दूर जिला राजौरी और पुंछ में सीमा की रक्षा में मुस्तैद भारतीय जवानों के साथ इस पर्व की खुशियों को सांझा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके बीच पहुंच गए। सुबह दस बजे के करीब सेना के विशेष हेलीकाप्टर पर सबसे पहले प्रधानमंत्री सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत व अन्य सैन्य अधिकारियों के साथ जिला राजौरी में 25 डिव० के हैडक्वार्टर पहुंचे। उन्होंने सीमा पर हालात जानने के लिए सबसे पहले सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक की बाद में जवानों से मिल उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दी। दीपावली की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने जवानों से कहा कि उनकी बदोलत ही आज देशवासी शांतिपूर्ण ढंग से अपने घरों में परिवारों संग यह पर्व मना रहे हैं।
इसके बाद प्रधानमंत्री जिला पुंछ के भिंभर गली सेक्टर में नियंत्रण रेखा से सटे हमीरपुर पहुंचे जहां उन्होंने जवानों के साथ काफी समय बिताया। उन्होंने जवानों को दिवाली की बधाई देने के साथ उनमें मिठाइयां भी बांटी। दोपहर डेढ़ बजे के करीब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वापस लाैट गए। प्रधानमंत्री के साथ दिवाली पर्व मनाकर जवान काफी उत्साहित थे। उनका कहना था कि देश के प्रधानमंत्री ने एलओसी पर आकर उनके साथ पर्व मनाया है, इससे उनका मनोबल बढ़ा है।