नौतनवा:सड़कों की धुलाई और सफाई कर गुड्डू खान ने दीप जलाकर मनाई दिवाली
नौतनवा:सड़कों की धुलाई और सफाई कर गुड्डू खान ने दीप जलाकर मनाई दिवाली
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
दीपावली जैसे पवित्र त्यौहार में नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने नगर की सड़को को पानी व झाड़ू से साफ करने के कार्यक्रम की शुरूआत आज शायकाल सरदार भगत सिंह चौक से किया, तत्त्पश्चात जायसवाल मोहल्ला, हनुमान चौक,पुरानी नौतनवा चौक, अटल चौक, घण्टाघर, पुनः सरदार भगत सिंह चौक होते हुए गाँधी चौक तक कि पूरी सड़कों को पानी गिराकर झाड़ू से धुलवाकर नगर को स्वच्छ बनाने का प्रयास किया, साथ ही साथ नालियों में कीटनाशक दवा व मच्छर रोधी दवा का छिड़काव होता रहा।साथ-साथ चल रहे श्री खान ने सभी नगर निवासियों को शुभ दीपावली की शुभकामनाएं भी दिया।
इस मौके पर श्री खान ने कहा कि “जो घर, प्रतिष्ठान, दफ्तर व नगर साफ व स्वच्छ रहता है वहां धन-धान्य की कमी नही रहती है और वहां माँ लक्ष्मी वास करती है तथा वहां निवास करने वाले लोग भी निरोगी जीवन यापन करते है।
इस अवसर पर बन्टी पाण्डेय, शाहनवाज खान, प्रमोद पाठक, सादाब अन्सारी, राजकुमार गौड़, रामानन्द गुप्ता, सफाई प्रभारी गोविन्द प्रसाद,विवेक शुक्ला, जमादार जितेन्द्र कुमार,मो0 सफीक, विनोद कुमार,राधेश्याम, मजीद अहमद, ग्यासुद्दीन, शिवचन्द मिस्त्री आदि लोग उपस्थित रहे।