नेपाल से लौटे निरहू, सोनौली बॉर्डर पर हुआ भव्य स्वागत
नेपाल से लौटे निरहू,सोनौली बॉर्डर पर हुआ भव्य स्वागत
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क: भोजपुरी फिल्म स्टार निरहुआ और भोजपुरी फिल्म की अदाकारा अम्रपाली दुबे का नेपाल से मुंबई जाने के क्रम में आज मंगलवार को सोनौली बॉर्डर के एक होटल में उनका भव्य स्वागत सुधीर त्रिपाठी आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनौली द्वारा फूल माला पहनाकर किया गया ।
बता दे की भोजपुरी फिल्म स्टार निरहुआ काठमांडू से चलते ही सुधीर त्रिपाठी को दूरभाष पर अपने आने की सूचना दी निरहू और अमरपाली सड़क मार्ग से भैरहवा एयरपोर्ट से सोनौली पहुंचते ही सोनौली में बड़ी संख्या में युवा एकत्रित हो गए और निरहुआ को माला पहनाने तथा उनके साथ सेल्फी लेने के लिए होड़ मच गई। यहां तक कि छोटे-छोटे बच्चों ने भी निरहू कुमार ना पहना कर ऑटोग्राफ्स लिया।
श्री त्रिपाठी के साथ निरहू गेस्ट हाउस में 5 मिनट रुक कर श्री त्रिपाठी के साथ एक एक प्याली चाय पीने के बाद गोरखपुर के लिए रवाना हो गए ,वहां से उन्हें आज मुंबई जाना है।
निरहू ने इंडो नेपाल न्यूज़ से विशेष बातचीत में कहा कि हमें नेपाल से अपार प्यार है भगवान बुध की स्थिति को हम बारंबार प्रणाम करते हैं।
निरहू का स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह, सरदार कवलजीत सिंह, रामानंद रौनियार, रुपेश अग्रवाल, प्रताप मद्धेशिया,आशुतोष त्रिपाठी, अफरोज खान प्रदीप नायक दीपक गौड़, बेचन प्रसाद, पप्पू खान, राधेश्याम रसिया सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश