रेलवे महाप्रबंधक को एजाज खान ने किसानों के साथ दिया मांग पत्र
रेलवे महाप्रबंधक को एजाज खान ने किसानों के साथ दिया मांग पत्र
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क: कोल्हुई थाना क्षेत्र के मोगलहा गांव से आज दर्जन भर लोग समाजवादी पार्टी के नौतनवा विधानसभा प्रभारी एजाज खान के नेतृत्व में महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर से मिलकर उनको ग्रामीणों की पीड़ा सुनाई और उन्हें एक मांग पत्र भी सौंपा।
मांग पत्र में श्री खान ने लिखा है कि नई कोर्ट हाल्ट एवं भागीरथीपुर हाल्ट के बीच माइंट गेट संख्या 31c स्थित है जो कि एकसड़वा से ग्राम मोगलाहा समेत 10 गांव को सीधे जोड़ते हुए हजारों हजार लोगों के आवागमन का मुख्य मार्ग है। जिस पर रेल प्रशासन द्वारा अंडरपास बना देने से किसानों, ग्रामीणों को काफी असुविधा होगी। यहां तक कि भगवान बुद्ध के ननिहाल के रूप में जाने जाने वाला देवदह का आवागमन भी बंद हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहां की उक्त स्थान पर अंडर पास न बनाकर ओवर ब्रिज बना दिया जाए। जिससे किसानों ग्रामीणों को किसी तरह की असुविधा ना हो ।
श्री खान ने कहा कि रेलवे प्रशासन ने आकर किसानों की आवाज को अनसुना किया तो हम आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेगें।