सोनौली कोतवाली में सरदार वल्लभ भाई पटेल की  जयंती पर जवानों ने लिया शपथ

सोनौली कोतवाली में सरदार वल्लभ भाई पटेल की  जयंती पर जवानों ने लिया शपथ

सोनौली कोतवाली में सरदार वल्लभ भाई पटेल की  जयंती पर जवानों ने लिया शपथ

इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में आज मनाया जा रहा है।
इस मौके पर आज गुरुवार को भारत नेपाल सीमा का अतिसंवेदनशील कोतवाली सोनौली के प्रभारी निरीक्षक विजय राज सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी जयंती मनाई । वल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए आज के दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने के साथ ही सोनौली कोतवाली के जवानों ने सलामी दिया और इंस्पेक्टर ने स्वंय सपथ लेते हुए जवानों शपथ दिलाया कि राष्ट्र की एकता और अखंडता सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयास करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिससे सरदार बल्लभ भाई पटेल के दूरदर्शिता एवं कार्यों को दुबारा संभव बनाया जा सके। 

इस मौके पर चौकी प्रभारी सोनौली विनोद कुमार राय कोतवाली के एसआई रविंद्र प्रताप सिंह सहित एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे। 

 महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे