गोरखपुर: पटेल चौक पर सरदार पटेल को मार्च पास कर दी गई सलामी
गोरखपुर: पटेल चौक पर सरदार पटेल को मार्च पास कर दी गई सलामी
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क:
लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन से भव्य जुलूस के साथ पुलिस के जवानों ने बैंड बाजे एसएसबी घुड़सवार महिला रिक्रूट स्कूल के बच्चे गोलघर स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल को मार्च पास्ट कर सलामी दी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता ने कहा कि सरदार पटेल देश के प्रति विकास एंव नई दिशा में सरदार पटेल ने जो अपना योगदान दिया है उसका आकलन शब्दों में पिरोकर नही किया जा सकता है। उन्होंने देश को एकसूत्र में बांधने के लिए अथक प्रयास किया था उन्हीं के रास्ते पर पुलिस जवानों को चलना चाहिए उसके साथ-साथ आम जनमानस को ही पटेल जी के रास्ते पर चलना चाहिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडे पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा पुलिस अधीक्षक क्राइम अशोक कुमार वर्मा सहायक पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे आर आई उमेश दुबे महिला रिक्रूट एसएसबी जवान एटीएस स्कूल के बच्चे अधिकारी कर्मचारी भव्य जुलूस के साथ सरदार बल्लभ भाई पटेल को सलामी दी जो ऐतिहासिक रहा।