छठ घाट पर महिला शौचालय भी रहेंगा स्थापित –सुधीर त्रिपाठी
छठ घाट पर महिला शौचालय भी रहेंगा स्थापित –सुधीर त्रिपाठी
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र में छठ पर्व के मद्देनजर व्रती महिलाओं को सुविधाओं के लिए छठ घाट पर मोबाइल शौचालय भी आज लगाए जाएंगे।
शनिवार की सुबह आठ सीटर मोबाइल शौचालय सोनौली नगर पंचायत कार्यालय पहुंचा और मोबाइल शौचालय का अवलोकन करने के बाद सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष आदर्श नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि ने उक्त शौचालय को श्यामकाट घाट पर स्थापित करने के लिए रवाना किया।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि 8 सीटर चार पुरुष और 4 महिला मोबाइल शौचालय की कमी हमें काफी दिनों से खल रही थी जिसे आज पूरा कर लिया गया है।
व्रती महिलाओं को अब किसी तरह की कोई असुविधा नहीं होगी।
इस मौके पर सभासद प्रदीप नायक, बेचन कनौजिया, वकील अहमद, रामानंद रौनियार अष्टभुजा मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।