सोनौली: जश्ने ईद मिलादुन्नबी की तैयारी का सुधीर त्रिपाठीने लिया जायजा
सोनौली: जश्ने ईद मिलादुन्नबी की तैयारी का सुधीर त्रिपाठीने लिया जायजा
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क: अयोध्या मुद्दे पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसला आने के बाद संप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली ने नगर में भ्रमण कर व्यापारियों समेत अन्य लोगों से सौहार्द और शांति बनाए रखने के लिए अपील किया।
इसी क्रम में सोनौली कस्बे के मदरसा अरबिया गौसिया अहले सुन्नत मदरसे में पहुंचकर जश्ने ईद मिलादुन्नबी की चल रही तैयारी का जानकारी ली।
इसके उपरांत मदरसा कमेटी तथा गणमान्य नागरिको के साथ बैठकर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए सौहार्द एवं भाईचारा बनाए रखने की अपील भी किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से मदरसे के मौलाना सरवर साहब तथा अमीर आलम, प्रदीप नायक, बेचन प्रसाद, चांद मोहम्मद, रानू उर्फ आफताब आलम, डॉ अनवर सिद्दीकी, अनवर अली, आजम कुरैशी समसुद्दीन मंसूरी, मैनुद्दीन खान, अतहर अली, बब्लू सिंह अध्यक्ष व्यापार मंण्डल सोनौली, असर्फी लाल, सहित बड़ी संख्या में मौलाना,व्यापारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश