नौतनवा: गुरु नानक देव जी के प्रकाश गुरु पर्व पर खालसा मार्च
नौतनवा: गुरु नानक देव जी के प्रकाश गुरु पर्व पर खालसा मार्च
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क: गुरु नानक देव जी के 550 वां प्रकाश गुरु पर्व के अवसर पर आज रविवार की दोपहर को नौतनवा नगर में सिख समुदाय द्वारा खालसा मार्च नामक एक जुलूस निकाला गया, जो नौतनवा कस्बे के गुरुद्वारा से चलकर नगर के प्रमुख मार्ग से होकर सैकड़ों की संख्या में लोग बाइक जुलूस के साथ नगर भ्रमण बड़े ही सादगी के साथ किया। खालसा मार्च (जुलूस) कुनसेरवा स्थित बाईपास पर के गुरुद्वारा पहुंचकर समापन हो गया । इसके उपरांत गुरुद्वारे में भजन कीर्तन का कार्यक्रम चलता रहा।
इस मौके पर बड़ी संख्या में सिख समुदाय के महिला पुरुष बच्चे बुजुर्ग सहित अन्य समुदाय के लोग भी खालसा मार्च में शरीक रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश