सोनौली: एसएसबी जवान ने गोली मारकर कर ली आत्महत्या
सोनौली: एसएसबी जवान ने गोली मारकर कर ली आत्महत्या
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क;
भारत नेपाल बार्डर सोनौली थाना क्षेत्र के एसएसबी की 66 वी वाहिनी हरदीडाली स्थित
कैंप में पहरे पर खड़ा संत्री बीते रात आरक्षी बशर अहमद ,उम्र 32 वर्ष अपनी सरकारी राइफल से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर लिए जाने की खबर है।
बताया गया है कि मृतक जवान जम्मू कश्मीर का निवासी है। घटना की खबर मिलते ही क्षेत्राधिकारी नौतनवा, एसएसबी के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गये है। पूरे मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं । एसएसबी द्वारा सोनौली पुलिस को दिए गए तहरीर में जवान द्वारा खुद को गोली मारने की घटना की बात लिखी गयी है। इस सूचना के बाद से विभाग में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। कैंप में मीडियाकर्मियों समेत सभी का प्रवेश रोक लगा दिया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश