भारत ही नहीं नेपाल मे भी हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया मोहम्मद साहब की जयंती
भारत ही नहीं नेपाल मे भी हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया मोहम्मद साहब की जयंती
आई एन न्यूज़ नेपाल/सोनौली डेस्क: जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर आज भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ विभिन्न तरह के झांकियों के साथ जुलूस निकाला गया जो सोनौली की अरबिया गौसिया मदरसे से चलकर कस्बे के एसएसबी रोड से राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचते ही सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली तथा विधायक नौतनवा अमनमणि त्रिपाठी उनका स्वागत कर जुलूस में शरीक हो गए जुलूस सोनौली के बस स्टैंड से पुनः भ्रमण करते हुए मदरसा पहुंचता उसके पहले ही जुलूस का रामजानकी चौराहे पर सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि ने भव्य स्वागत करते हुए उनमे फल और मिष्ठान वितरण कर मोहम्मद साहब के जन्मदिन की बधाई दी।
जुलूस की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस पूरी मुस्तैद दिखी यहां तक कि क्षेत्राधिकारी नौतनवा राजू कुमार साहू तथा इंस्पेक्टर सुनौली विजय राज सिंह चौकी प्रभारी सोनौली विनोद राय अधिशासी अधिकारी सोनौली राजनाथ यादव पूरे दलबल के साथ जुलूस के साथ मुस्तैदी से लगे रहे।
इस मौके पर मुख्य रूप से सभासद अमीर आलम ताहिर, सिद्दीकी, शेर अली, आशिक अली, अफरोज खान करम हुसैन वकील अहमद पप्पू खान सभासद प्रदीप नायक बेचन प्रसाद आशुतोष त्रिपाठी रंजन पांडे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
इसी क्रम में नेपाल रूपन्देही जिला भैरहवा में क्षेत्र में भी हर्षोउल्लास के साथ 1494 वां मोहम्मद जयंती मनाया गया जिसमे भैरहवां के बिभिन्न मदरसा ,मस्जिद ,युवा संघठन के सदस्य जुलूश में भ्रमण करते रहे।
जुलूश में शरीक लोगो के लिए चौक पर मायादेवी चेरिटेबल संस्था द्धारा निशुल्क पानी , बिस्कुट का स्टाल लगाया। क्षेत्र नंबर 3 विधायक संन्तोष पाण्डेय , रबि कुमार रौनियार , इस्तीयक अहमद ख़ान ,बिशाल गुप्ता,उज्जवल पोख्रेल ,ऐजाज अहमद ,बब्लू खान,ग्यासुदीन पठान असलम खान ,मोहमद अली लगायत सैकड़ो वरिष्ठ समाज सेवी उपस्थित रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश