नलकूप आफिस से फाइल गायब! जाच से कतरा रहे अफसर

नलकूप आफिस से फाइल गायब! जाच से कतरा रहे अफसर

 

गोरखपुर। नलकूप खंड देवरिया कार्यालय से कुछ फाइलों के गायब होने की जानकारी के बाद भी विभागीय अधिकारियों द्वारा इस मामले में किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं किये जाने से मामला संदिग्ध हो गया है। फाईल गायब होने की लिखित शिकायत उप्र सरकार के सिचाई सचिव तक की गयी है बावजूद आज तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। एक्सईएन एससी और चीफ इस मामले में किसी भी कार्रवाई से पहले ही  अपना पल्ला झाड चुके हैं। फिलहाल सरकार के विभागीय सचिव की जांच और कानूनी कार्रवाई का इंतजार है। देखना यह है कि क्या गायब फाइल के मामले में कोई कार्रवाई होगी या मामले को रफा दफा कर दिया जाएगा।

जितेन्द्र कुमार

9454958146 Www.satyamevindia.com

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे