गुरु नानक देव जी के शबद कीर्तन से गूंजा नौतनवा नगर

गुरु नानक देव जी के शबद कीर्तन से गूंजा नौतनवा नगर

गुरु नानक देव जी के शबद कीर्तन से गूंजा नौतनवा नगरगुरु नानक देव जी के शबद कीर्तन से गूंजा नौतनवा नगर
निकाला गया शोभायात्रा,झाकीं युवाओ ने दिखाएं अनेकों करतब।
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क: गुरु नानक देव जी के 550 वां प्रकाश गुरु पर्व के अवसर पर आज सोमवार की दोपहर को भव्य शोभायात्रा नौतनवा नगर के सिख समुदाय द्वारा कस्बे के गुरुद्वारा से निकाला गया जो कस्बे के प्रमुख मार्ग से होकर बड़ी संख्या में लोग विभिन्न तरह की झांकियों के साथ नगर भ्रमण करते हुए शोभा यात्रा कस्बे के अस्पताल चौराहे से चलकर नौतनवा हनुमान चौक होते हुए पूराने नौतनवा के रास्ते रेलवे स्टेशन पर पहुंचा ।
गुरु नानक देव जी के शबद कीर्तन से गूंजा नौतनवा नगरस्टेशन चौराहे पर पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी कार्यालय के सामने चेयरमैन नौतनवां गुड्डू खान द्वारा एक भव्य स्टॉल लगाकर झांकी में शरीक लोगों का सुधीर त्रिपाठी चेयरमैन प्रतिनिधि सोनौली तथा विधायक नौतनवा अमनमणि त्रिपाठी ने स्वागत करते हुए फल वितरण किया।
गुरु नानक देव जी के शबद कीर्तन से गूंजा नौतनवा नगरशोभा यात्रा स्टेशन चौराहे से होकर प्रमुख मार्गों से होते हुए नौतनवा गांधी चौक से वापस गुरुद्वारा पहुंचेगा।
जलूस में इस बीच सिख समुदाय के युवाओं द्वारा विभिन्न तरह के करतब भी दिखाए गए यहां तक कि ढोल नगाड़े के साथ साथ पंच प्यारे सहित कई झांकियां आकर्षक का केंद्र रही।
गुरु नानक देव जी के शबद कीर्तन से गूंजा नौतनवा नगरजुलूस में महिलाएं बच्चे बुजुर्ग सभी शरीक रहे और गुरु नानक देव जी के झांकी के पहले सिख समुदाय द्वारा पूरे सड़क को पानी से धुला गया। झांकी के पीछे महिलाएं गुरु नानक देव जी के भजन कीर्तन से पूरा नगर गुंजायमान रहा ।

शोभायात्रा में महाराजगंज केे  सांसद पंकज चौधरी  के साथ जगदीश गुप्ता, प्रदीप सिंह, अजय अग्रहरि, समीर त्रिपाठी सहित कई भाजपाई नेता रहे भी शरीक रहे।

पंच प्यारे का उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। जुलूस के गुरुद्वारे पहुंचते ही कार्यक्रम परिवर्तित हो जायेगा और गुरुद्वारे में लंगर का कार्यक्रम प्रारंभ हो जायेगा।
गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष परमजीत सिंह, रणजीत सिंह, रंजीत सिंह, रंजीत सिंह गांधी, पप्पू सिंह विक्की सिंह सहित बड़ी संख्या में सिख समुदाय के साथ ही बृजेश मणि बंटी पांडे सहित तमाम लोग शरीक रहे।
गुरु नानक देव जी के शबद कीर्तन से गूंजा नौतनवा नगरमहाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे