नेपाल: मठिया पुलिस चौकी में विष्फोट, एक सिपाही घायल
नेपाल: मठिया पुलिस चौकी में विष्फोट, एक सिपाही घायल
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल का सीमावर्ती क्षेत्र जो बिहार सीमा से सटा हुआ है। नेपाल के रोहतक जिले के मठिया नामक पुलिस चौकी को विस्फोट कर उड़ाने में चौकी पर तैनात संतरी गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस मामले में नेपाल पुलिस ने एक युवक को दबोच लिया है जिसका नाम चंदन कुमार ढाका नामक स्थान बिहार का रहने वाला बताया गया है।
पुलिस ने बीआर०५एच६५०९ नम्बर की मोटरसाइक भी उसके साथ बरामद किया है।
बताया गया है कि दो युवक उक्त मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे जिसमें से एक फरार हो गया है और दूसरा दबोच लिया गया।
रौतहट जिले के पुलिस अधीक्षक
भूपेन्द्र खत्री ने घटना की पुष्टि किया है और उन्होंने कहा है कि उक्त चौकी सीमावर्ती क्षेत्र में स्थापित है।
पुलिस चौकी में विस्फोट की सूचना सेट के माध्यम से मिला है। जिला पुलिस कार्यालय से जवानों की एक टोली पुलिस चौकी के लिए रवाना कर दिया गया है।
विस्तृत जानकारी अभी नहीं आ पाया है।