सोनौली: 65 वर्षीय व्यक्ति गमछे के फंदे से झूला, मौत
सोनौली: 65 वर्षीय व्यक्ति गमछे के फंदे से झूला, मौत
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क;
सोनौली थाना क्षेत्र के ग्राम परसा सुमाली का टोला नौडीहवा निवासी 65 वर्षीय नारायन साहनी अपने पड़ोस के एक आम के पेड़ में गले में गमछा का फंदा बनाकर पेड़ से लटक गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
खबरों के मुताबिक मृतक नारायन सहानी की पत्नी ने पुलिस को सूचना दिया है कि हमारे पति नरायन सहानी जो विक्षिप्त थे और हमेशा शराब के नशे में धुत रहते थे । बुधवार की भोर करीब 4:00 बजे अवधराज की आम के बगीचे में एक पेड़ से गमछे का फसरी बनाकर उन्होंने आत्महत्या कर लिया। हालांकि पूरे मामले को संदिग्ध बताया जा रहा है
पुलिस उक्त सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच गई और लाश को अपने कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश