1350 किलो मटर 8 साइकिल बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
1350 किलो मटर 8 साइकिल बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
सशस्त्र सीमा बल 66 वी वाहिनी सिद्धार्थनगर-II की सीमा चौकी ‘भूसौला’ में आज पिल्लर संख्या 538/29 के पास एस0एस0बी0 और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा तीन युवक को नेपाल से भारत की ओर तश्करी करते हुए 1350 किलो ग्राम मटर एवं 8 साइकिलो के साथ तीन तस्करो को गिरफ्तार कर लिया है।
तस्करी के आरोप में पकड़े गए युवकों के नाम 1- धर्मेन्द्र चौधरी 19 वर्ष पिता- सुखई चौधरी, ग्राम-बड़हरा, जिल्ला- सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश) 2- वीरेन्द्र चौधरी, 23 वर्ष, पिता- रामदास, ग्राम-बड़हरा, जिल्ला- सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश) 3- रमेश चौधरी, 22 वर्ष, पिता-भोलू , ग्राम-बड़हरा, जिल्ला- सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश) है।
पकड़े गए मटर ,साईकल एवं तस्करो को प्राथमिक सूचना दर्ज करवा कर लैंड कस्टम स्टेशन ककराहवा (सिद्धार्थनगर) को अग्रिम कार्यवाही हेतु से सौप दिया गया है I