सोनौली बार्डर: 35 लाख के हेरोइन के साथ एक गिरफ्तार
सोनौली बार्डर: 35 लाख के हेरोइन के साथ एक गिरफ्तार
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर से सटे श्याम काट बगीचे के पास भारत से नेपाल जा रहे मादक पदार्थ के एक कारोबारी को पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने दबोच कर उसके पास से 35 लारव रुपए के कीमत का हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
खबरों के मुताबिक बुधवार की देर रात को एसएसबी और पुलिस सोनौली थाना क्षेत्र के श्यामकाट गांव के पास स्थित बगीचे के पास गश्त कर रहे थे कि इसी बीच एक युवक जवानों के नजर से बच कर नेपाल निकल जाना चाहता था किंतु जवानों की नजर उस पर पड़ गई उसे रोक लिया उसकी जांच किया तो छिपा कर रखा गया 35 ग्राम हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया ।
पकड़े गए युवक में अपना नाम प्रह्लाद गौतम पुत्र रामविलास गौतम निवासी गजरजोतिया थाना सोनौली जनपद महाराजगंज बताया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय प्रस्तुत किया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश