सोनौली: केएमसी के ओपीडी में अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे केन्द्र का हुआ उदघाटन 

सोनौली: केएमसी के ओपीडी में अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे केन्द्र का हुआ उदघाटन 

सोनौली: केएमसी के ओपीडी में अल्ट्रासाउंड एक्स-रे केन्द्र का हुआ उदघाटन 
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल के सोनौली स्थितओपीडी सेंटर में एक्स-रे केंद्र का उद्घाटन पूर्व कर्नल डॉक्टर केशव शुक्ल मेडिकल सुपरिटेंडेंट केएमसी महाराजगंज ने फीता काट कर
किया।
भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के सोनौली में स्थित एकमात्र विश्वसनीय केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल के ओपीडी सेंटर सोनौली में अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे केंद्र का उदघाटन केएमसी के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने शुक्रवार की दोपहर को किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के लोग सौभाग्यशाली हैं जिन्हें सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि के रूप में मिले है जिनके अथक प्रयास से महाराजगंज के बाद सोनौली नगर पंचायत स्तर के कस्बे में अल्ट्रासाउंड, एक्स रे मशीन और विभिन्न तरह की जांच के साथ-साथ विभिन्न रोगों के स्पेशलिस्ट डॉ अशोक कुमार सुनोलॉजिस्ट, गौरव मद्धेशिया हड्डी जोड़ रोग विशेषज्ञ, जयदीप गौतम एमडी सहित कई महिला, पुरुष चिकित्सक ओपीडी सेंटर पर 24 घंटे मौजूद रह कर सेवा दे रहे है।
श्री शुक्ल ने भी कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए बड़े सौभाग्य का दिन है । आज निशुल्क ओपीडी तथा विभिन्न तरह की जांच में 50% की छूट दी जा रही है। जिसका लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद है।
उदघाटन के इस मौके पर मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ केशव शुक्ल का रंजन पांडे ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत के इस क्रम में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष बबलू सिंह,शिरीष पांडे,रामानंद रौनियार, प्रताप मद्धेशिया, शिव कुमार जयसवाल सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।  महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे