हर्ष फायरिंग में चेयरमैन के बेटे गिरफ्तार
हर्ष फायरिंग में चेयरमैन के बेटे गिरफ्तार
आई एन न्यूज निचलौल डेस्क: नगर पंचायत निचलौल के कांग्रेस पार्टी के नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे का हर्ष फायरिंग करते हुए एक वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। नगर पंचायत अध्यक्ष विश्वनाथ मद्धेशिया के बेटे अनूप मद्धेशिया का एक समारोह में फायरिंग करते 23 सेकेंड का एक वीडियो बड़े तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में अनूप मद्धेशिया एक रिवाल्वर से पांच बार फायरिंग करते दिख रहा है। पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है वहीं लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाई भी की जा रही है।
बता दे कि अनूप मद्धेशिया पहले से भी विवादों में फंसते रहे हैं। अभी हाल ही में बिजली विभाग के एक जेई से मारपीट के मामले में थाने में मामला दर्ज हुआ था कि फिर एक बार अपने ही घर पर मुंडन समारोह में ताबड़तोड़ पांच बार हर्ष फायरिंग झोंक दी अभी और भी ट्रिगर दबाए जा रहे थे। दरअसल अनूप के बड़े भाई अमलेश मद्धेशिया के बेटे का मुंडन संस्कार था मुंडन में नेता से लेकर पुलिस तक सभी आये थे फिर अपनी दबंग छवि दिखाने से अध्यक्ष के बेटे चूक कैसे जाए तो ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग झोंक दी। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महाराजगंज उत्तर प्रदेश