भैरहवां: पांचवा लुम्बिनी पर्यटन प्रवर्धन कृषि महोत्सव की तैयारी हुई पूरी—- नरायण भंडारी

भैरहवां: पांचवा लुम्बिनी पर्यटन प्रवर्धन कृषि महोत्सव की तैयारी हुई पूरी---- नरायण भंडारी

भैरहवां: पांचवा लुम्बिनी पर्यटन प्रवर्धन कृषि महोत्सव की तैयारी हुई पूरी---- नरायण भंडारीभैरहवां: पांचवा लुंबिनी पर्यटन प्रवर्धन औद्योगिक व्यापार तथा कृषि महोत्सव की तैयारी हुई पूरी—- नरायण भंडारी

भारतीय पर्यटक, दर्शकों का मेला समिति ने रखा है पूरा ख्याल, मेला पहुंचने में नहीं होगी कोई असुविधा—-गिरीश चंद्र त्रिपाठी
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क: भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर से सटे पड़ोसी जिला रूपंदेही के भैरहवा कस्बे में उद्योग व्यापार संगठन रूपंदेही द्वारा आयोजित पांचवा लुंबिनी पर्यटन प्रवर्धन औद्योगिक व्यापार तथा कृषि महोत्सव की तैयारी लगभग पूरी हो गई है ।
शनिवार की दोपहर को उद्योग व्यापार संगठन रूपंदेही के अध्यक्ष एवं मेला संयोजक नारायण प्रसाद भंडारी ने भैरहवां अंचलपुर में स्थित मेला के सचिवालय में भारतीय पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारत नेपाल के रोटी बेटी के साथ साथ व्यापारिक संबंधों के बढ़ावे के लिए तथा नेपाल के पर्यटन क्षेत्र की पहचान हेतू यह मेला आयोजित किया गया। मेला दिनांक 19/11/2019 से प्रारम्भ होकर 14 दिनो 2/12/2019 तक चलेगा। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले भारतीय पर्यटकों के लिए विशेष सुविधा दी गई है। सोनौली बॉर्डर पर हेल्प डेस्क लगेंगे, हेल्पडेस्क पर मेले का टिकट लेने वाले पर्यटक को सुविधा दिलाने से लेकर उस मेला स्थल तक पहुंचने में मदद की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी, साथ ही सुबह 11:00 बजे तक मेला परिसर में पहुंचने वाले भारतीय दर्शकों को टिकट नहीं लेना होगा । 11:00 बजे के बाद पहुंचने वाले दर्शकों को प्रवेश के लिए ₹70 नेपाली का टिकट लेना पड़ेगा ।
श्री भंडारी ने भी कहा कि सोनौली बॉर्डर से लेकर भैरहवां के अंचलपुर मेला स्थल तक जांच के नाम पर किसी तरह की किसी पर्यटको को असुविधा भी नहीं होगी इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। मेला में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक का ध्यान रखा गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के खेलने की उचित व्यवस्था। रूपन्देहीं जिले के 12 प्रमुख पर्यटन स्थानों की पहचान के लिए झांकी, महिला पुरुष की कुश्ती, नृत्य, संगीत के साथ हर तरह के भोजन सहित चार सौ स्टाल लगाए गए है।
पत्रकार सम्मेलन का संचालन अनिल गवाली मेला महासचिव ने किया जबकि समापन गिरीश चंद त्रिपाठी ने किया इस मौके पर प्रचार प्रसार समित अध्यक्ष कृष्ण बहादुर गुरुंग, रामअचल के साथ-साथ सोनौली उ०प्र०उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष बबलू सिंह, नेपाल भारत मैत्री संघ के अध्यक्ष श्री चंद गुप्ता, व्यापारी नेता रामानंद रौनियार, श्रीनिवास जयसवाल आदि लोग ने मेला में आने वाले भारती दर्शकों की समस्याओं को रखा जिस के निस्तारण के लिए आयोजक समिति ने सभी को भैरहवां: पांचवा लुम्बिनी पर्यटन प्रवर्धन कृषि महोत्सव की तैयारी हुई पूरी---- नरायण भंडारीआश्वस्त किया है।

महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे