गोरखपुर : मुख्यमंत्री उ०प्र० ने भूमि पूजन कर दिए 171 करोड़ के तोहफे 

गोरखपुर : मुख्यमंत्री उ०प्र० ने भूमि पूजन कर दिए 171 करोड़ के तोहफे 

गोरखपुर : मुख्यमंत्री उ०प्र० ने भूमि पूजन कर दिए 171 करोड़ के तोहफे 
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क: सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिन के दौरे पर शनिवार 12.45 बजे गोरखपुर नगर निगम परिसर पहुंचे। उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गोरखपुर नगर निगम के नए बहुमंजिला भवन के निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया। उसके बाद उन्होंने गोरखपुरियों को 171 करोड़ रुपये की करीब 200 परियोजनाओं की सौगात दी। सीएम रविवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के बाद पिपराइच चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ करते हुए लोकार्पण करेंगे। इसके बाद रविवार की शाम वह लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
बता दे कि शनिवार को नगर निगम परिसर में आयोजित समारोह में उन्होंने 23.45 करोड़ की लागत से बनने वाले निगम सदन और 14.15 करोड़ से इलेक्ट्रिक बसों के लिए बनने वाले चार्जिंग स्टेशन का शिलान्यास किया। समारोह में वह कुल 55.47 करोड़ रुपये के 53 कामों का लोकार्पण और 116.49 करोड़ के 163 कामों का शिलान्यास करेंगे। सीएम योगी रविवार को पिपराइच चीनी मिल का लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित किया। सदन रहे कि दो साल में नगर निगम का नया भवन बन कर तैयार होगा। इसके निर्माण पर तकरीबन 23.45 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हो गया है। 90 हजार वर्ग फीट में बनने वाला भवन सात मंजिला होगा। इसमें तीन मंजिला अंडरग्राउंड पार्किंग होगी –
तारामण्डल में मुक्ताकाशी मंच : 3.89 करोड़
रैनबसेरा, बशारतपुर :1.78 करोड़, बस स्टेशन कचहरी (राप्तीनगर डिपो) : 2.69 करोड़
स्टेडियम बिल्डिंग, ग्राउंड का निर्माण: 3.96 करोड़
ओबीसी ब्वॉयज हॉस्टल, जुबिली इंटर कॉलेज : 2.07 करोड़ इनका किया शिलान्यास स्वदेश दर्शन योजना में गोरखनाथ मंदिर में कार्य: 13.51 करोड़
गोरखनाथ मंदिर में ड्रेनेज कार्य : 3.12 करोड़
इलेक्ट्रॉनिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन: 14.15 करोड़
मण्डलीय जेल की बाउंड्री का निर्माण: 67.48 लाख
मण्डलीय जेल में पाठशाला का निर्माण: 1.27 करोड़
कान्हा गौशाला में अतिरिक्त कार्य : 3.68 करोड़
मण्डलीय में महिला बैरक का निर्माण: 93.23 लाख
विश्वकर्मा मंदिर जटाशंकर का सौंदर्यीकरण: 1.18 करोड़ के परियोजनाओ की सौगात दिया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे