डीएम महराजगंज ने नौतनवा में रक्तदान कर युवाओं को दी प्रेरणा
डीएम महराजगंज ने नौतनवा में रक्तदान कर युवाओं को दी प्रेरणा
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे के शक्ति धाम में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का महाराजगंज जिले के जिला अधिकारी उज्जवल कुमार तथा एसपी रोहित सिंह सजवान ने रिबन काटकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। जिलाधिकारी उज्जवल कुमार ने रक्त देकर युवाओं को रक्त देने के लिए उत्साहित किया।
रविवार की दोपहर को मारवाड़ी युवा मंच द्वारा निशुल्क रक्त शिविर का आयोजन नौतनवा कस्बे के गांधी चौक पर स्थित श्याम शक्ति धाम परिसर में डीएम ने रक्तदान कर जिले के अवाम को रक्तदान करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शरीर में मौजूद रक्त कणिकाएं एक निश्चित अवधि के बाद मृत हो जाती हैं तथा रक्तदान करने से रक्त संचरण तेज हो जाता है,हर स्वस्थ व्यक्ति को बिना किसी डर व झिझक के हर छः माह में रक्तदान करना चाहिए।
एसपी रोहित सिंह सजवान ने कहा कि “ऐसे लोग सौभाग्यशाली है जिन्हें दूसरों को जीवन देने का मौका मिलता है,रक्तदान करने से न सिर्फ शरीर स्वस्थ होता है, बल्कि कई गंभीर बीमारियों का खतरा भी कम हो जाता है।
वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने कहां कि “आज जिन महादानियो ने यहां आकर स्वैक्षा से अपना रक्तदान किया है उन्हें हम बधाई देते है उनके द्वारा किया गया आज का नेक कार्य मेडिकल इतिहास में सदैव याद रखा जाएगा।
इस मौके पर 160 युवाओ ने रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान किया।
इस शिविर में सबसे खास बात यह रही कि इसमें पुरुषों के सापेक्ष लगभग 23 महिला रक्तदाताओ ने अपना रक्त स्वैक्षा से दान कर महादानी बनी।
इस महादान कार्यक्रम में बन्टी पाण्डेय,शाहनवाज खान,ब्रिजेश मणि त्रिपाठी,मनीष वेरिवाल, राजकुमार गौड़, पवन वेरिवाल, गोपाल खेतान, जतिन वेरिवाल, कृष्णा वेरिवाल, के0एल0 अग्रवाल के अलावा ब्लड बैंक के स्टॉप ने सक्रिय योगदान दिया।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश