सोनौली बॉर्डर: 4 करोड़ 44 लाख रु० हेरोइन के साथ एक महिला समेत चार गिरफ्तार
सोनौली बॉर्डर: 4 करोड़ 44 लाख रु० हेरोइन के साथ एक महिला समेत चार गिरफ्तार
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डैस्क:
भारत नेपाल सीमा के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के गजरजोतिया गांव में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 04 करोड़ 44 लाख रुपए के कीमत का हेरोइन तथा 15 हजार रुपये नेपाली और 53 सौ रुपये भारतीय बरामद कर एक महिला समेत तीन युवकों को दबोच लिया।
खबरों के मुताबिक शनिवार को दिन में करीब 4 बजे एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट रितेश कुमार सोनौली प्रभारी निरीक्षक विजय राज सिंह, सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार मिश्रा, महिला कॉन्स्टेबल प्रेमा तिवारी, एसएसबी की डाग स्क्वायड एक टीम बनाकर सोनौली कोतवाली क्षेत्र के गजर ज्योतियां टोले पर स्थित हबीब मोहम्मद के घर पर टीम ने छापेमारी कर 60 ग्राम मेथाक्विलोन सहित 444 ग्राम )हेरोइन बरामद कर रमजान मोहम्मद पुत्र हबीब, सतीश मोहम्मद पुत्र हबीब, हदीस मोहम्मद पुत्र हबीब, जेद्रुन्निसा पत्नी हबीब को गिरफ्तार कर लिया।
सबइंस्पेक्टर राजेश कुमार मिश्रा की तहरीर पर एनडीपीएस की धारा 8/22 के तहत चारों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया।
रविवार को पुलिस ने बताया है कि पकड़े गए अन्य लोगों को आवश्यक पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है।