सोनौली: लुंबिनी-भक्तापुर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

सोनौली: लुंबिनी-भक्तापुर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

सोनौली: लुंबिनी-भक्तापुर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवानासोनौली: लुंबिनी-भक्तापुर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर से खासकर भारतीय पर्यटकों की सुविधा के लिए आज से एक विशेष लग्जरी पर्यटक बस को हरी झंडी दिखाकर नेपाली सीमा के बेलहिया स्थित कस्टम पार्किंग से लुंबनी, भक्तापुर, काठमांडू के लिए रवाना किया।
रविवार की सुबह करीब 8 बजे सोनौली बॉर्डर से सटे नेपाली सीमा बेलहिया कस्बे में स्थित नेपाल कस्टम कार्यालय के सामने कस्टम पार्किंग से प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे एक पर्यटक बस जो भैरहवां से लुंबिनी और लुंबिनी से भैरहवा पर्यटक स्थल भक्तापुर काठमांडू जाएगी।
यह हरे न० प्लेट की पर्यटक बस केवल पर्यटकों को सुविधा के लिए आज बेलहिया कस्टम पार्किंग से सिद्धार्थ होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश श्रेष्ठ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर उपस्थित विभिन्न संघ संस्था और होटल व्यवसाई, पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों ने कहा कि यह एक सराहनीय प्रयास है, इसका जितना प्रशंसा की जाए कम है। इस बस के चलने से देसी विदेशी पर्यटकों को भगवान बुद्ध की जन्मस्थली से लेकर नेपाल के विभिन्न पर्यटक स्थलों तक पहुंचने में विशेष सुविधा मिलेगी।
इस मौके पर मुख्य रूप से नेपाल भारत मैत्री संघ के बेलहिया शाखा के अध्यक्ष श्री चंद गुप्ता, नेपाल भारत मैत्री समाज के केंद्रीय अध्यक्ष डॉक्टर शांत कुमार शर्मा,इंस्पेक्टर बेलहिया कमल बेलवासे,किशोर जोशी विष्णु शर्मा, रमेश थापा, मेघनाथ आचार्य, प्रकाश थापा, नारायण ढूंगाना, संजय बजिमय, पूरन पोखरेल, रवि मद्धेशिया, गोपाल श्रेष्ठ, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल सोनौली के अध्यक्ष बबलू सिंह, उपाध्यक्ष रामानंद रौनियार, श्रीनिवास जयसवाल, संदीप रौनियार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
उक्त बस लुंबिनी भक्तापुर एक्सप्रेस का संचालन स्टार ट्रांसपोर्ट गुजराती समाज द्वारा संचालित किया जा रहा। सोनौली: लुंबिनी-भक्तापुर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवानाजिसका किराया मात्र 700 भारतीय रुपए हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे