राजस्थान: बीकानेर में यात्री बस और ट्रक में भिड़ंत 10 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल
राजस्थान: बीकानेर में यात्री बस और ट्रक में भिड़ंत 10 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल
आई एन न्यूज जयपुर डेस्क:
राजस्थान के बीकानेर जिले में एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक, नेशनल हाईवे-11 पर श्रीडूंगरगढ़ के पास एक यात्री बस और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई। जिसमें करीब 10 लोगों की मौत खबर है। जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।
सोमवार सुबह बीकानेर में नेशनल हाईवे-11 पर श्रीडूंगरगढ़ में लखासर के पास एक यात्री बस
और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद बाद ट्रक और बस में आग लग गई और बस में फंसी सवारियों को निकालना बेहद मुश्किल हो गया। ट्रक चालक भी आग लगने से झुलस गया। लखासर के जोधासर-झंझेऊ गांव के बीच इस हादस में घायले हुए लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है, वहीं कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मरने वालों की शिनाख्त का काम अभी चल रहा है।