सोनौली: पर्यटको से भरी टेंपो ट्रैवलर टैंकर से भिड़ा, आधा दर्जन यात्री घायल

सोनौली: पर्यटको से भरी टेंपो ट्रैवलर टैंकर से भिड़ा, आधा दर्जन यात्री घायल
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
सोनौली थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग के महुआ गांव के सामने टूरिस्ट याक्तियो से भरी टेंपो ट्रैवलर तथा नेपाली नंबर की टैंकर से भिड़ंत हो गया जिसमे टेंपो ट्रैवलर में बैठे करीब आधा दर्जन यात्रियों के घायल होने की खबर है।
खबरों के मुताबिक बुधवार तड़के नेपाल की तरफ से एक टेंपो ट्रैवलर यात्रियों से भरी गोरखपुर की तरफ जा रहा था और गोरखपुर की तरफ से आ रही एक नेपाली नंबर की टैंकर कुरेशा के कारण आपस में दोनों आमने सामने भिड़ गए परिणाम स्वरूप टेंपो ट्रैवलर में बैठे करीब आधा यात्री गंभीर रूप से घायल होने की खबर हैं । पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र ले गई है जहां उनका इलाज चल रहा है। टेंपो ट्रैवलर बनारस की बताई जा रही है। घायलो के संबंध में विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।