सिद्धार्थनगर: मुठभेड़ में एक दरोगा और बदमाश घायल
सिद्धार्थनगर: मुठभेड़ में एक दरोगा और बदमाश घायल
आईएन न्यूज सिद्धार्थनगर डेस्क:
सिद्धार्थनगर जिले के बांसी कोतवाली पुलिस व बाइक सवार दो बदमाशों के बीच गुरुवार तड़के मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक दारोगा व एक बदमाश गोली लगी है। दोनों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। बदमाश के दाएं पैर में व दारोगा के बाएं हाथ के बांह में गोली लगी है। पकड़े गए बदमाशों में एक पर एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। डेढ़ माह पूर्व कोतवाली के डिड़ई चौकी क्षेत्र में स्थित एक ग्राहक सेवा केंद्र में दिनदहाड़े घुस कर की गई लूट में भी दोनों का हाथ होना बताया जा रहा है। कोतवाल शैलेश कुमार सिंह, डिड़ई चौकी इंचार्ज भानु प्रताप सिंह व एसआई अजय कुमार सिंह अपने आधा दर्जन हमराहियों के साथ बांसी-मेहदावल मार्ग स्थित देवरिया चौराहे पर भोर में जांच कर रहे थे। इसी बीच बेलौहा की ओर से एक बाइक पर दो लोग आते दिखाइ दिए। एसआई अजय सिंह सड़क के बीच पहुंचकर उन्हें रोकने की कोशिश की। रुकते ही पीछे बैठे एक बदमाश ने तमंचे से फायर कर दिया। गोली एसआई के बाएं हाथ के बांह को छीलते हुए निकल गई। पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में बाइक के पीछे बैठे बदमाश अजय सिंह के दाएं पैर में भी गोली लग गई। अंत में पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।