कानून व्यवस्था की वीडियो कांफ्रेंसिंग से सीएम ने की समीक्षा
कानून व्यवस्था की वीडियो कांफ्रेंसिंग से सीएम ने की समीक्षा
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क:
कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर कहा कि जनपद के सभी आला अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जनपद में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे।
आम जनता भयमुक्त रहे तथा सभी कप्तान सभी बैंकों पर पुलिस विभाग के जवान आने व जाने वाले व्यक्तियों पर निगरानी बनाए रखें, अगर कोई व्यक्ति बैंक में मोटी रकम जमा करता है व निकालता है तो वह पुलिस को सूचना देकर अपना पैसा गंतव्य तक पहुंचवाने के साथ-साथ रुपया ले जाने वाले व बैंक में जमा करने वाले व्यक्ति को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराए ताकि किसी भी व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना न घटने पाए जिसकी जिम्मेदारी जनपद के उच्च अधिकारियों की बनती है व आम जनमानस को किस प्रकार सुरक्षा मुहैया कराती है। वरिष्ठ अधिकारियों की यह जिम्मेदारी बनती है कि अपराधियों पर बराबर नजर बनाए रखें जिससे आम जनमानस अपने आप को भयमुक्त महसूस कर सके। गोरखपुर एनआईसी सभागार में एडीजी जोन दावा शेरपा, मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर एडीजी रेंज जय नारायण सिंह, जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता, अपर आयुक्त अजय कांत सैनी, एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव, एडीएम प्रशासन डॉक्टर चतुर्भुजी गुप्त सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी गण वीडियो कांफ्रेंसिंग में मौजूद रहे