इंडो नेपाल बॉर्डर पर शुरू हुई एसएसबी व नेपाल पुलिस की संयुक्त गश्त
इंडो नेपाल बॉर्डर पर शुरू हुई एसएसबी व नेपाल पुलिस की संयुक्त गश्त
आई एन न्यूज सोनोैली डेस्क:
इंडो नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी की 66वीं वाहिनी व नेपाल रुपंदेही जिले की सशस्त्र पुलिस बल ने आज संयुक्त रुप से गश्त की। गश्ती दल ने पिलर संख्या 522 से लेकर 522/6 तक पैदल गश्त किया।
बता दे की शनिवार की शाम चार बजे से निकली संयुक्त गश्ती दल ने नोमेंसलैंड पर मौजूद पिलरों का निरीक्षण भी किया। सरहद के पगडंडियों से आवागमन कर रहे लोगों के सामनों की जांच किया। एसएसबी खनुआ के एसआई ने बताया कि सीमा पर तस्करी के मद्देनजर नेपाल के सशस्त्र बल के साथ गश्त की गई है। सयुंक्त टीम ने नेपाल की तरफ से हेड कांस्टेबल टीबी कुमार सहित दर्जनों जवान उपस्थित रहे। यह गस्त भारत नेपाल के सीमा को निर्धारित करने वाले स्तंभों का निरीक्षण तथा सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करों की रोकथाम के लिए किया जाता है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश