सोनौली से लखनऊ जा रही इंडो नेपाल बस पलटी,यात्री हताहत नहीं
सोनौली से लखनऊ जा रही इंडो नेपाल बस पलटी,यात्री हताहत नहीं
इंडो नेपाल न्यूज़ डेस्क:
मंगलवार तड़के सुनौली से लखनऊ जा रही इंडो नेपाल प्राइवेट बस राष्ट्रीय राजमार्ग के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मोहनापुर ढाला के पास एक वाहन को बचाने के चक्कर में पलट गई बस में सवार कुछ यात्रियों को हल्की चोटें लगी हैं किसी बड़ी घटना की खबर नहीं है।
बताया गया है कि सुबह सोनौली से इंडो नेपाल बस नंबर up56ET 0909 लखनऊ के लिए जा रही थी कि पुरंदरपुर के मोहनापुर ढाला के पास विपरीत दिशा से आ रही मुर्गे से लदी एक पिक अप को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई बस में सवार यात्रियों में कुछ लोगों को हल्की चोटें लगने की खबर है जिन्हें इलाज के बाद छोड़ दिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। महाराजगंज उत्तर प्रदेश