28 से होगी पुरुष नसबंदी, सर्जन नामित, अस्पताल निर्धारित
28 से होगी पुरुष नसबंदी, सर्जन नामित, अस्पताल निर्धारित
28 नवंबर से 4 दिसम्बर तक पुरूष नसबंदी पखवाड़े के दौरान निर्धारित हुए दिवस
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क: पुरुष नसबंदी पखवाड़े के तहत 28 नवंबर से 04 दिसम्बर के बीच विभिन्न अस्पतालों पर नसबंदी के दिवस निर्धारित कर दिये गए हैं। इसके लिये तैयारी पूरी कर ली गई है। नसबंदी के लिए शल्य चिकित्सक नामित कर दिए गए हैं। निर्धारित तिथि पर अस्पताल पर जाकर इच्छुक व्यक्ति नसबंदी करा सकते हैं।
” पुरूषों की अब है बारी, परिवार नियोजन में भागीदारी” थीम पर 21 नवंबर से 4 दिसम्बर तक पुरूष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। पखवाड़े के पहले चरण में जहाँ 21 से 27 नवंबर तक आंगनबाड़ी, आशा व एएनएम को व्यक्ति संपर्क की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर के बीच नसबंदी की तिथि निर्धारित की गई है।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी/ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि आगामी 28 नवंबर व दो दिसंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल पर पुरुष नसबंदी होगी। आपरेशन शल्य चिकित्सक डाक्टर अनूप कुमार करेंगे। यहां पर निचलौल, मिठौरा, सिसवा तथा नौतनवा ब्लाक से जुड़े लाभार्थियों की नसबंदी होगी।
29 नवंबर व तीन दिसंबर को परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर नसबंदी के लिए निर्धारित सेवा दिवस है। यहां पर भी शल्य चिकित्सक डा. आरपी राय नसबंदी करेंगे। यहाँ पर परतावल, घुघली व पनियरा ब्लाक के लोग नसबंदी करा सकेंगे।
30 नवंबर व 4 दिसम्बर को संयुक्त जिला अस्पताल में डाक्टर आरपी राय व डाक्टर वी के शुक्ला नसबंदी करेंगे। इसी प्रकार दो व चार दिसम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेन्दा पर पुरुष नसबंदी होगी। यहां पर फरेन्दा, धानी, बृजमनगंज, व लक्ष्मीपुर ब्लाक के लोग नसबंदी करा सकेंगे, यहाँ सर्जन डा. वीके शुक्ला आपरेशन करेंगे।
——
आसान है पुरुष नसबंदी
-परिवार नियोजन का स्थाई तरीका है नसबंदी।
-नसबंदी केवल उनके लिए सही है जिन्हें भविष्य में बच्चा नहीं चाहिए।
-नसबंदी सरल , सुरक्षित एवं असरदार तरीका है ।
-बिना चीरे वाली पुरूष नसबंदी एक छोटा सा आपरेशन है।
-पुरुष नसबंदी में पुरुषों की दोनों शुक्राणुवाहक नलिकाओं को बांध दिया जाता है
-इस आपरेशन में कुछ ही मिनट लगते हैं, चीरे व टाँके की जरूरत नहीं होती।
-आपरेशन वाली जगह पर मामूली पीड़ा या सूजन आ सकती है। जो कुछ दिनों में ठीक हो जाता है ।
-पुरुष नसबंदी के बाद भी यौन इच्छा व क्षमता पहले की तरह से बनी रहती है।
—-
जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम
(पहली अप्रैल से 31अक्टूबर तक)
-पुरुष नसबंदी- 22
-महिला नसबंदी-866
-पीपीआईयूसीडी-2453
-आईयूसीडी-2902
महाराजगंज उत्तर प्रदेश