सिसवा: आईपीएल चीनी मिल का पूजा अर्चना के बाद पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ 

सिसवा: आईपीएल चीनी मिल का पूजा अर्चना के बाद पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ 

सिसवा: आईपीएल चीनी मिल का पूजा अर्चना के बाद पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ सिसवा: आईपीएल चीनी मिल का पूजा अर्चना के बाद पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ 
आई एन न्यूज सिसवा डेस्क: सिसवा स्थित आईपीएल चीनी मिल में आज विधिवत पूजा अर्चना के बाद पेराई सत्र का शुभारंभ हुआ, जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार, एसपी रोहित सिंह सजवान, यूनिट हेड अनिल पवार ने धर्मकाटो की पूजा के बाद डोंगे में गन्ना डाला उदघाटन किया ।
बता दे कि आज बुधवार को
सिसवा स्थित आईपीएल चीनी मिल में विधिवत पूजन अर्चन के बाद पेराई सत्र का शुभारंभ हुआ, इस दौरान जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार, पुलिस अधीक्षक रोहित सजवान, यूनिट हेड अनिल पवार सहित तमाम गणमान्य व्यक्तियों ने पूजन अर्चन किया, इसके बाद चीनी मिल परिसर में लगे 3 धर्म कांटा पर भी पूजन कर उद्घाटन किया गया और किसानों को शाल भेट किया गया, फिर डोंगे में गन्ने को डाली गयी।
इस मौके पर मुख्य रुप से एसडीएम निचलौल अभय कुमार गुप्ता, तहसीलदार, जिला गन्ना अधिकारी जगदीश चंद्र यादव, डायरेक्टर शोध केंद्र ओम प्रकाश गुप्ता, सचिव सिसवा प्रेम नाथ पांडे, सचिव घुघली आरके पाठक, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक सिसवा/घुघली हरिनारायण किसान, उदय प्रताप सिंह, ललित सिंह, सत्यदेव शाही बच्चन गोंड़, विभागाध्यक्ष (यान्त्रिक) ललित कुमार श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष (उत्पादन) राजीव दलाल, उप प्रबंधक (लेखा) नीरज श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष (गन्ना) कर्मवीर सिंह, निजी सचिव रंजीत कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष कोठीभार शुभनारायन दुबे, सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी महेंद्र यादव सहित तमाम अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।  महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे