बच्चों ने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया–गुड्डू खान
बच्चों ने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया–गुड्डू खान
खेल में सफ़लता व असफलता लगी रहती है—– नंदलाल जायसवाल।
वार्षिक खेलकूद एवं रंगारंग प्रतियोगिता संपन्न,पारितोषिक वितरण के साथ सकुशल संम्पन्न।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
सरस्वती शिशु मन्दिर इण्टर कालेज नौतनवां में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद व शारीरिक प्रदर्शनी के समापन दिवस पर आयोजित खेलकूद कार्यक्रम का शुभारम्भ आज मुख्य अतिथि नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर तथा खेल मशाल जलाकर किया। कार्यक्रम का संचालन अमित मिश्रा ने सफलता पूर्वक किया।
अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य जनमेजय सिंह ने बैज लगाकर किया तथा छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मनमोहक छटा बिखेरी तथा स्काउट गाइडों ने मार्च पास कर कार्यक्रम की शोभा बढाई। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल द्वारा प्रदत्त स्काउट प्रमाण पत्र को स्काउट गाइड नन्दनी शर्मा को सौपकर अतिथियों ने मान बढाया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि “इस विद्यालय के बच्चों ने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है और आने वाले दिनों में इनके द्वारा ऐसा खेल प्रदर्शन किया जाएगा जो सदियों तक लोग याद करेंगे।
बतौर विशिष्ट अतिथि पहुचे समाजसेवी नन्दलाल जायसवाल ने कहा कि “खेल में सफ़लता व असफलता लगी रहती है इस क्षेत्र में असफल होने पर विचार करे के कमी कहा रह गयी।
इस कार्यक्रम में प्रबंधक कैलासनाथ सिंह,श्रीराम सिंह, बन्टी पाण्डेय,शाहनवाज खान,धीरेन्द्र सागर,खुर्शेद आलम,सादाब अन्सारी,रमेश सिंह,सूरज गौड़,आशीष सिंह, शिव प्रसाद मिश्र,दिवाकर पाण्डेय,सुरेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।