महराजगंज: मातृत्व वंदना योजना सप्ताह दो दिसंबर से
महराजगंज: मातृत्व वंदना योजना सप्ताह दो दिसंबर से
अभियान चलाकर गर्भवती तक पहुंचाएंगे योजना का लाभ, सप्ताह के दौरान आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियाँ अभियान चला कर गर्भवती को देंगे पीएमएमवीवाई का लाभ
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए दो दिसंबर से मातृत्व वंदना योजना सप्ताह का आयोजन किया जाएगा, इस दौरान विविध गतिविधियाँ आयोजित की जाएगी। सप्ताह आठ दिसंबर तक मनाया जाएगा। योजना के नोडल अधिकारी( एसीएमओ) डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि उक्त सप्ताह के पहली बार गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण होगा, वहीं जिन लाभार्थियों के बैंक खाते व दस्तावेज में कोई गड़बड़ी होगी, तो उसे ठीक कराया जाएगा। साथ ही लाभार्थियों को द्वितीय एवं तृतीय किस्त का धन देने के लिए विवरण अपलोड होगा।
उन्होंने बताया कि धन एवं जागरूकता के अभाव में अधिकतर गर्भवती बेहतर पोषण से वंचित रह जाती हैं। ऐसे में सरकार ने पहली जनवरी 2017 से प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का शुभारंभ किया। इस योजना से गर्भवती को समय से उचित पोषण मिलेगा और शिशु मृत्यु दर में भी कमी आएगी।
प्रथम बार गर्भवती को मिलता है पांच हजार
——-
जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) नीरज सिंह ने बताया कि प्रथम बार गर्भवती होने वाली महिला को तीन किस्तों में पांच हजार की आर्थिक मदद दी जाती है।
पंजीकरण कराने के बाद एक हजार, प्रसव के पूर्व आवश्यक जांच करा लेने तथा गर्भावस्था के छह माह अंदर बाद दो हजार तथा बच्चे के जन्म के बाद सभी आवश्यक टीके लग जाने के बाद दो हजार रूपये दिए जाते हैं।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश
28 नवंबर 2019