उद्धव ठाकरे ने ली शपथ, बने महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री
उद्धव ठाकरे ने ली शपथ, बने महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री
बाल ठाकरे परिवार के पहले सीएम
आई एन न्यूज मुम्बई डेस्क: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं को मिल सकता है अहम मंत्रालयों का कार्यभार।
राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र के 18वें और ठाकरे परिवार के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। वहीं, बुधवार को गठबंधन के शीर्ष नेताओं के बीच मंत्रिमंडल पर महामंथन हुआ। इसमें एनसीपी का उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस का विधानसभा स्पीकर बनाने पर सहमति बनी। मुख्यमंत्री बनने जा रहे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ गुरुवार को तीनों दलों के दो-दो मंत्री शपथ ले रहे हैं। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक इसका पूरा फॉर्मूला तय हो गया है कि किस दल को कितने मंत्री पद मिलेंगे।