फॉरेस्ट विभाग के छापेमारी में लाखों की कीमती लकड़ी बरामद
फॉरेस्ट विभाग के छापेमारी में लाखों की कीमती लकड़ी बरामद
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे के तहसील के पीछे स्थित एक नवनिर्मित मकान में छिपा कर रखा गया करीब 27 बोटा साखू और सहदौन की किमती लकड़ी फॉरेस्ट विभाग की लोगों ने बरामद का उसे अपने कब्जे में ले लिया है।
खबरों के मुताबिक शुक्रवार तड़के फॉरेस्ट विभाग को सूचना मिली की नौतनवा तहसील के पीछे गौतम बुध नगर मैं स्थित एक अर्ध निर्मित मकान में कीमती सा कुआ सागौन की लकड़ी छिपा कर रखा गया है उक्त सूचना पर वन विभाग की टीम ने काशी मलिक तथा डिप्टी रेंजर मोहन सिंह डिप्टी रेंजर राम सूरत, डीएन पाठक की टीम ने छापेमारी कर बरामद लकड़ी को अपने कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गए है।