महाराजगंज :गैर संचारी रोग नियंत्रण के लिए 40 आशा हुई प्रशिक्षित

महाराजगंज :गैर संचारी रोग नियंत्रण के लिए 40 आशा हुई प्रशिक्षित

महाराजगंज :गैर संचारी रोग नियंत्रण के लिए 40 आशा हुई प्रशिक्षित 
• 30 साल से अधिक आयु वर्ग की महिला व पुरुषों का भरना होगा प्रपत्र
• सीएमएस डॉक्टर केपी सिंह व प्रशिक्षक उमेश शाही ने दिया प्रमाण पत्र
आईएन न्यूज महराजगंज डेस्क:
गैर संचारी रोग नियंत्रण को लेकर आरोग्य केन्द्र से जुड़ी 40 आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। समापन अवसर पर सदर सीएचसी के अधीक्षक डाक्टर केपी सिंह एवं प्रशिक्षक उमेश शाही ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया
प्रशिक्षक उमेश शाही ने आशा कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रशिक्षण में दी जानकारी के हिसाब से समुदाय आधारित मूल्यांकन प्रपत्र भरें। प्रपत्र में भरते समय यदि कोई व्यक्ति गैर संचारी रोग से ग्रसित मिले तो उसे वरीयता के आधार पर आरोग्य केन्द्र की राह दिखाएं ताकि उपचार शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि सभी प्रशिक्षित आशा अपने क्षेत्र के 30 साल से अधिक आयु वर्ग के सभी महिलाओं व पुरुषों का समुदाय आधारित मूल्यांकन प्रपत्र भरेंगी, तथा मूल्यांकन प्रपत्र जन आरोग्य केंद्र को उपलब्ध कराएंगी। साथ ही यदि कोई व्यक्ति चार प्रश्नों से प्रभावित मिले तो उसे जन आरोग्य केन्द्र पर भेजेंगी।
प्रशिक्षक श्रीभागवत सिंह ने कहा कि आरोग्य केन्द्र पर तैनात कम्युनिटी हेल्थ आफिसर द्वारा उस व्यक्ति की जांच की जाएगी।, यदि व्यक्ति विभिन्न बीमारियों से ग्रसित होगा तो उच्च स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजेंगे, जहाँ से उपचार शुरू होगा। उपचार के बाद बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों के लिए जन आरोग्य केन्द्र पर दवा उपलब्ध करा दी जाएगी, जहाँ से मरीज अपनी निःशुल्क दवा ले सकता है। इससे मरीज को इलाज के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। वह जन आरोग्य केन्द्र से नियमित दवा ले सकता है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डाक्टर केपी सिंह ने कहा कि पहले आशा कार्यकर्ताओं को संचारी रोग नियंत्रण को लेकर प्रशिक्षित किया जा चुका है। यह प्रशिक्षण गैर संचारी रोग नियंत्रण को लेकर दिया गया है। प्रशिक्षण में दी गई जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में उन्हें काम करना है।
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत सिंह, सुग्रीव, शैलेश पांडेय व डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर संदीप पाठक ने प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण लेने वाली आशा कार्यकर्ताओं में रमावती देवी, किरन देवी, मीरा यादव, उर्मिला देवी, धनेसरी, अनीता शर्मा, पूनम यादव, अफसाना, जगवंती, कमला गौड़ तथा उमा प्रजापति शामिल रहीं।
प्रशिक्षण लेने वाली आशा कार्यकर्ता उर्मिला देवी ने बताया कि प्रशिक्षण में 30 साल से अधिक उम्र की महिलाओं और पुरुषों का मूल्यांकन प्रपत्र भरने के बारे में जानकारी मिली है ।
धनेसरी देवी ने कहा कि अबकी बार प्रशिक्षण में गैर संचारी रोग पर नियंत्रण करने के लिए समुदाय आधारित मूल्यांकन प्रपत्र भरने की जिम्मेदारी व जानकारी मिली है । 29 नवंबर 2019 महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे