बृजमनगंज: मौलाही गांव के कुएं मे मिली शव, पहुंची पुलिस

बृजमनगंज: मौलाही गांव के कुएं मे मिली शव, पहुंची पुलिस

बृजमनगंज: मौलाही गांव के कुएं मे मिली  लाश पहुंची पुलिस
आई एन न्यूज बृजमनगंज डेस्क:
थानाक्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा हरैया मौलाही गांव के बगल खेत मे स्थित कुंए में शनिवार की शाम एक युवक की लाश देखी गई। मामले की सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाते ही बृजमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कुंए से बाहर निकाला गया। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए।युवक की शिनाख्त रामदेव पुत्र मिठाईलाल निवासी ग्राम सभा फुलमनहा टोला जगदेवपुर के रूप में हुई। पुलिस ने मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी। कुछ ही देर में परिजन भी मौके पर पहुंचे। मृतक को देख परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे। परिजनों की माने तो युवक बीते शुक्रवार की सुबह घर से निकला था। बताया जाता है कि हरैया मौलाही गांव में ही युवक की ससुराल भी है। इस मामले में थानाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने बताया कि गांव हरैया मौलाही के बगल खेत मे स्थित कुंए से एक युवक की लाश बरामद हुई है। जिसकी शिनाख्त रामदेव पुत्र मिठाईलाल निवासी ग्राम सभा फुलमनहा टोला जगदेवपुर थाना बृजमनगंज के रूप में हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम सहित अग्रिम कार्यवाई में पुलिस लगी हुई है।

प्रेम शंकर उपाध्याय

 

 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे