नौतनवां: धूमधाम से मनाया गया ख्रीस्त राजा का पर्व

नौतनवां: धूमधाम से मनाया गया ख्रीस्त राजा का पर्व

नौतनवां: धूमधाम से मनाया गया ख्रीस्त राजा का पर्व
प्रकाश यात्रा में प्रेम, सत्य और शांति का किया गया पाठ।
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क: ईसाई समुदाय के लोगों द्वारा ख्रीस्त राजा के पर्व को बलिदान की स्थापना के त्योहार के तौर पर आज शनिवार की देर शाम को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। नौतनवा कस्बे के छपवा में स्थित क्राइस्ट द किंग हाईस्कूल परिसर में प्रभु यीशु की प्रार्थना के साथ देर शाम को प्रकाश यात्रा स्कूल के फादर एलेक्स के नेतृत्व में निकला गया । नगर के प्रमुख मार्ग से भ्रमण करते हुए पुनः क्राइस्ट द किंग स्कूल पर पहुंचा। प्रकाश यात्रा में आगे ईसाई धर्म के धर्माचार्य विशेष प्रार्थना तथा प्रभु यीशु के संदेश को पढ़ते हुए चल रहे थे। इनके पीछे प्रभु यीशु के संदेश लिखे बैनर तथा गाड़ियों को विशेष धार्मिक रूप से सजाया गया। फादर एलेक्स ने कहा कि प्रभु यीशु कोई सांसारिक राजा ना होकर शांति प्रेम और मानवता के राज्य को स्थापित करने वाले सच्चे राजा हैं। मानवता, प्रेम और न्याय के सदमार्ग पर चलकर ही जीवन को महान बनाया जा सकता है ।
अंत में कैथोलिक धर्माचार्यों ने मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना की और समस्त अनुयायियों को ख्रीस्त राजा पर्व की शुभकामनाएं दी। इसके पहले क्राइस्ट द किंग स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें धर्माचार्यो ने सामूहिक रूप से प्रेम, सत्य और न्याय की चर्चा की। प्रकाश यात्रा में  मुख्य रूप से विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं नगर के तमाम गणमान्य नागरिक, ख्रीस्तीय समाज के  लोग उपस्थित रहे।

महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे