नौतनवा: माता बनैलिया का वार्षिक उत्सव मनाने लेकर हुई बैठक
नौतनवा: माता बनैलिया का वार्षिक उत्सव मनाने लेकर हुई बैठक
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
भारत ही नहीं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में विख्यात नौतनवा में स्थित माता बनैलिया का वार्षिक उत्सव मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। जिसको लेकर मंदिर के संरक्षक
पूर्व विधायक नौतनवा मुन्ना सिंह के नेतृत्व में मंदिर परिसर में आज एक बैठक आयोजित कर वार्षिक उत्सव को धूमधाम से मनाने की रणनीति बनाई गई।
रविवार की दोपहर को माता बना लिया की मंदिर प्रांगण में स्थित सभाकक्ष में पूर्व विधायक नौतनवा वर कौशल मुन्ना सिंह के अध्यक्षता में मंदिर समिति की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें मंदिर समिति के अध्यक्ष अमित समेत तमाम लोग शरीक रहे । बैठक में 20 जनवरी 2020 के माता बनैलिया के वार्षिक उत्सव के बारे में चर्चा हुआ।
चर्चा में 12 जनवरी 2020 से सत्यचण्डी यज्ञ 20 जनवरी को भब्य शोभा यात्रा, 21 जनवरी को माँ भगवती जागरण कराने का निर्णय लिया गया।
उक्त आशय की जानकारी माता भादरिया मंदिर के ( पं सुर्य नारायण शास्त्री) ने दी।