कस्टम आयुक्त लखनऊ पहुंचे सोनौली, जाना कस्टम का हाल

कस्टम आयुक्त लखनऊ पहुंचे सोनौली, जाना कस्टम का हाल
कस्टम आयुक्त लखनऊ पहुंचे सोनौली, जाना कस्टम का हाल
चित्र परिचय– कस्टम आयुक्त से सोनौली कस्टम की शिकायत दर्ज कराते सुरेश मणि त्रिपाठी

कस्टम आयुक्त लखनऊ पहुंचे सोनौली, जाना कस्टम का हाल
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली बार्डर पर स्थित सीमा शुल्क विभाग में औचक पहुंचे कस्टम कमिश्नर लखनऊ वेद प्रकाश शुक्ला ने कस्टम कार्यालय का निरीक्षण कर हाल जाना। इसके उपरान्त उन्होंने स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये।
बता दे कि वृहस्पतिवार की दोपहर दो दिवसीय प्रदेश सीमा शुल्क  के दौर पर निकले कस्टम कमिश्नर लखनऊ के सोनौली पहुंचने से लैंड कस्टम कार्यालय सनौली में हड़कंप मच गया। कस्टम कार्यालय पहुच कर  उन्होंने आयात और निर्यात की जानकारी लिया। साथ ही कस्टम अधिकारियों के साथ बैठक कर सरहद पर सुरक्षा और तस्करी के सम्बंध में सूचनाओं के आदान प्रदान के  लिए आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहां कि सोनौली उनका दूसरा दौरा है।उन्होने कहां कि नेपाल से आ रही भारतीय एवं नेपाली सभी वाहनो के सूची बनाने के आवश्यक दिए निर्देश दिये गये है जिससे नेपाल से आने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा सके।
इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर शशांक यादव, कस्टम अधीक्षक एके द्विवेदी, मेवालाल, के0 डिक्सन, इंस्पेक्टर बीरेंद्र वर्मा , आलोक सिह, सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

 महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे